
विश्व धरोहर सप्ताह अंतर्गत सांची का भ्रमण किया।
खण्डवा-भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल मंडल तथा क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में, विश्व धरोहर सप्ताह 2024 के अंतर्गत शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत सांची विश्व धरोहर स्थल का भ्रमण 32 शिक्षकों को कराया गया।
इस कार्यक्रम का विषय बौद्ध कला में प्राकृतिक विज्ञान का अध्ययन रहा ।इसमें खंडवा जिले के शिक्षक आनंद कुमार जैन ने सहभागिता की एवं टीम के साथ विश्व प्रसिद्ध धरोहर का अवलोकन किया एवं इसके बारे में जानकारी प्राप्त की।
विद्यालय वापस आकर आपने धरोहर के बारे में विद्यार्थियों को बताया ।आपने अपना यात्रा वृतांत भी सुनाया ।आपने कहा जहां से कर्क रेखा गुजरी है, वह स्थल देखने का अवसर भी हमें प्राप्त हुआ ।श्री जैन ने विद्यार्थियों को भ्रमण के विभिन्न चित्र दिखाएं।