ताज़ा ख़बरें

रायगढ़ ब्रेकिंग न्यूज: धरमजयगढ वनमंड़ल बोरो रेंज में मिला हाथी का कंकाल, विभाग को नहीं थी खबर !

ब्रेकिंग न्यूज: धरमजयगढ वनमंड़ल बोरो रेंज में मिला हाथी का कंकाल, विभाग को नहीं थी खबर !

धरमजयगढ़। बड़ी खबर वनमंड़ल धरमजयगढ़ के क्षेत्र में हाथी कंकाल मिलने से वनविभाग में हड़कंप मच गया।हाथी कंकाल पुरा मामला धरमजयगढ वनमंड़ल क्षेत्र के बोरो रेंज के रुवाफुल बीट के कंपार्टमेंट में नंबर 667 RF जंगल में हाथी का कंकाल मिलने के सुचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सुचना गांव के माध्यम से सबसे पहले रिपोर्टरों को मिला और रिपोर्टर सीधे जंगल में पहुंचे हुए थे। वहीं सुचना पर पीछे पीछे बीट गार्ड सहित हाथी मित्र दल द्वारा जंगल में छानबीन करते हुए,हाथी का कंकाल मिला है। बता दें हाथी की मृत्यु लगभग 22 से 25 दिन प्रतीत हो रही है। वहीं आगे की आवश्यक कार्रवाई में वनविभाग जुटी हुई है।

संबंध में ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र में बीट गार्ड बहुत लापरवाह है, कभी जंगल में घुमता ही नहीं है। आगे उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हाथी की सूचना देने पर निवास से बीट गार्ड देखने तक नहीं आता है। उसके निवास स्थान से ही ड्रोन कैमरा चलाकर देखता है। फिर गांव वालों को धमकी चमकी करते हुए कहता है कि तुम हाथी के बारे अफवाह मत फैलाओ,इधर हाथी आया ये सब बातें मत कहना। लेकिन जरा सोचिए जब रक्षक की इस तरह की बातें कहां तक उचित है।

वहीं संबंध में बोरो रेंजर रामजी सिदार ने कहा -फोरेंसिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

वहीं मिली जानकारी अनुसार फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान की रिपोर्ट

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!