बैतूल। जिला मुख्यालय के सीएससी सेंटर पर बिजली बिल जमा करने की नई सेवा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में सुनील मांडवे, मैनेजर – सूचना प्रौद्योगिकी, एमपीईबी कार्यालय बैतूल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और औपचारिक उद्घाटन किया। इस पहल के माध्यम से अब जिले के लोग बिना बिजली दफ्तर गए और बिना अतिरिक्त शुल्क दिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से बिजली बिल जमा कर सकेंगे।
सीएससी जिला प्रबंधक कमलेश रघुवंशी ने बताया कि यह नई सुविधा एमपीईबी और सीएससी के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई है। इसके जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। अब बिजली बिल जमा करने के लिए लंबी लाइनों में लगने या दूरदराज के कार्यालयों तक जाने की जरूरत नहीं होगी।
इस अवसर पर कमलेश रघुवंशी ने सीएससी द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य सेवाओं की भी जानकारी दी। इनमें आधार केंद्र, बैंक कियोस्क, आयुष्मान कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान ई-केवाईसी, समग्र ई-केवाईसी, किसान लैंड ई-केवाईसी, टेली लॉ योजना, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं, बीमा और अन्य सेवाएं शामिल हैं। ये सभी सेवाएं प्रत्येक ग्राम और शहरी क्षेत्र में उपलब्ध हैं, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच सके।
शुभारंभ के मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। एमपीईबी की इस पहल को जनता ने सराहा और इसे एक बड़ा कदम बताया, जिससे नागरिकों का समय और पैसे दोनों बचेंगे। सीएससी सेंटरों पर दी जा रही सेवाएं सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन रही हैं।