अलीराजपुर

मेरी बैरक मेरी पाठशाला

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ तुषार राठौड़ की खबर ✍️

अलीराजपुर – “मेरी बैरक मेरी पाठशाला” जिला जेल अलीराजपुर में बंदियों को शिक्षित करने के लिए कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । शासन के निर्देशनुसार कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समस्‍त जेल का निरीक्षण करने के लिए आदेशित किया । इसी के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे ने जिला जेल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पायाकार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि, जेल प्रवेश कर रहे अनपढ़ बंदियों को अक्षर ज्ञान प्रदाय किया जाए। कार्यक्रम के अंतर्गत जेल के प्रत्येक बैरक में दीवारों पर रंगों के माध्यम से 1 से 100 तक गिनती, हिंदी वर्णमाला और अंग्रेजी वर्णमाला को चित्रित किया गया है, जिससे बंदी अपनी बैरकों में ही शिक्षा प्राप्त कर सके एवं उन्हें जेल के भीतर निरसता न लगे । बंदियों को पढ़ाने का कार्य अन्य शिक्षित बंदियों को बंदी शिक्षक के रूप में चयन कर किया जा रहा है, इससे बंदियों मध्य सामान्य भाव से पढ़ने लिखने की कोशिश की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी श्री तपिस पांडे द्वारा जेल का भ्रमण किया गया तथा उनके द्वारा जेल में संचालित कार्यक्रम के बारे में जेल अधीक्षक श्री एस. बी. शरण से जानकारी ली गई। श्री पांडे द्वारा बंदियों से कार्यक्रम के संबंध में उनके अनुभव पूछे गए कई बंदी जीवन में पहली बार अपना नाम लिखना सीख पाए है जो कि उनके लिए उपलब्ध है। इस कार्यक्रम के द्वारा जेल और जिले की साक्षरता दर में वृद्धि देखने को मिलेगी, साथ ही बंदियों के समय का सदुपयोग हो पा रहा है। बंदियों में शिक्षा के माध्यम से जागरूकता आए जिससे वह अपराध से विमुख यही प्रयास जेल प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।  उक्‍त जानकारी जेल अधीक्षक द्वारा दी गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!