अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ तुषार राठौड़ की खबर ✍️
अलीराजपुर – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रभारी जिला परियोजना अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर के नेतृत्व में दो दिवसीय शिक्षकों एव छात्रावास अधीक्षकों का मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्य्रकम कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में आयोजित किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी सहायक संचालक श्रीमती हिमानी राठोर द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य में उन्होंने बताया की यह प्रशिक्षण कार्य्रकम बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ योजनान्तर्गत महिला एवं बाल हितैषी पंचायत के निर्माण के लिए किया जा रहा है। इसमे चयनित पंचायत में बाल विवाह, लैंगिक हिंसा एंव बाल संरक्षण पर स्कूलो एवं आंगनबाड़ी में बालक-बालिकाओं के साथ जागरूकता कार्य्रकम करना है lइस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक ममता जिला समन्वयक श्री शैलेश बैरागी एवं सुरेश वास्कले द्वारा बाल संरक्षण, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह, जे जे एक्ट के प्रावधानों, सामाजिक लिंग भेद, पितृसत्ता, एवं सकारात्मक मर्दानगी के बारे में बताया गया l प्रशिक्षण में चयनित विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्रावास के वार्डन ने भाग लिया । उक्त जानकारी महिला बाल विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई।