अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ तुषार राठौड़ की खबर ✍️
अलीराजपुर – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर के मार्गदर्शन में जिला अलीराजपुर एवं तहसील जोबट के समस्त न्यायालयों में दिनांक 14 दिसंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय तथा प्री लिटिगेशन के अंतर्गत बैंक व अन्य ऋण वसूली प्रकरण, विद्युत, नगर पालिका के वसूली प्रकरणों व नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउन्स प्री लिटिगेशन प्रकरण आदि का राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जावेगा।नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर की अध्यक्षता में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, बीमा कंपनी, बैंक, नगरपालिका, विद्युत वितरण कंपनी, प्रषासनिक अधिकारीगण आदि के साथ प्री-सिटिंग बैठकें की जा रही है। विधिक साक्षरता शिविर में भी लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा किये जाने पर उसके होने वाले लाभों के बारे में भी जनता को जानकारी दी जा रही है।यह एक सु-अवसर है जब पक्षकार गण अपने सभी आपराधिक व सिविल शमनीय प्रकरणों का आपसी समझौते से स्थाई व अंतिम निराकरण करते हैं। इस अवसर का लाभ अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारगण उठा सकते हैं। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी द्वारा दी गई ।