अलीराजपुर

एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला कार्यशाला का आयोजन हुआ

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ तुषार राठौड़ की खबर ✍️

अलीराजपुर 20 नवम्‍बर 2024 । कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी खरत  की अध्‍यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला  कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के ऑडिटोरियम हाॅल में किया गया । इस कार्यक्रम में जिले के जिला पंचायत सदस्य श्री भदू पचाया , सुश्री हजरी अजनार , श्री मांगीलाल चौहान , श्रीमती विनूरा कनेश , प्रभारी अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल , संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रियांशी भंवर , डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निधि मिश्रा भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कलेक्‍टर डॉ बेडेकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती खरत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया । अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक जल निगम श्री कुलदीप कलम एवं ईई पीएचई श्री एसआर मेडा ने किया । इस कार्यशाला में जिले के 20 से अधिक विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। कार्यशाला में प्रबंधक जनसहभागिता श्री राम लखन गुप्ता ने कार्यशाला के उद्देश्य एवं रूपरेखा की जानकारी दी

कोई ग्राम कोई फलिया , कोई घर योजना से वंचित न रहे यह सुनिश्चित करें – कलेक्‍टर डॉ बेडेकर 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि शासन के हर घर नल एवं हर नल जल उद्देश्य की पूर्ति के लिए जल जीवन मिशन प्रारंभ किया गया । अलीराजपुर में इसके अंतर्गत ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के द्वारा समस्त 539 ग्रामों में नियमित और दीर्घकालीन आधार पर निर्धारित गुणवत्ता वाली पेयजल पूर्ति के लिए 1158 करोड़ की योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत जिले में नल जल आपूर्ति के लिए ककराना में  नर्मदा एवं हथनी नदी के संगम पर इनटेक वेल का निर्माण इसके साथ ही 8 मास्‍टर बेलिसिंग रिजर्वायर , 1 जल शोधन यंत्र एवं 200 से अधिक टंकियों का निर्माण कार्य संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना से कोई ग्राम कोई फलिया एवं कोई घर वंचित न रहे इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सभाओं के समन्वय से मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश जल निगम को दिए गए  थे। जिसके अनुसार 539 ग्रामों  नल जल आपूर्ति के लिए अधोसंरचना स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत से अधिक कार्य इस 1 हजार करोड़ से अधिक की योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है।  काÀ र्यशाला के दौरान महाप्रबंधक श्री कलम ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 539 ग्रामों में से 158 ग्रामों को पीएचई द्वारा स्थापित पाइप लाइन एवं 381 ग्रामों को जल निगम द्वारा स्थापित पाइप लाइन के माध्‍यम से समस्त 1.5 लाख घरों को जलापूर्ति की जाएगी ।कार्यशाला के दौरान जन प्रतिनिधि श्री जयपाल खरत ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान जल स्तर कम होने पर जल आपूर्ति में बाधा के विषय मे प्रश्न किया । जिस पर श्री कलम ने बताया कि सरदार सरोवर बांध के न्‍यूनतम जल स्तर से भी गहरा इनटेक वेल पाइप लाइन निर्माण किया गया है। ताकि इस प्रकार की समस्‍या उत्‍पन्‍न न हो । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कहा कि शासन द्वारा कार्य योजना इस प्रकार तय की गई है कि आगामी 30 वर्ष के लिए निर्बाध जल आपूर्ति जिले को मिलती रहे ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!