अलीराजपुर से तुषार राठौड़ की खबर,✍️
अलीराजपुर – पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय अलीराजपुर में कक्षा 9वी एवं 11वीं में सत्र 2025 के लिए चयन के लिए प्रवेश परीक्षा 08.02.2025 को आयोजित होगी । जिसमें छात्रों का चयन उपलब्ध सीटों की रिक्तता के आधार पर किया जाएगा। कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की जन्म तिथि 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होनी चाहिए एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की जन्म तिथि 01.06.2008 से 31.07.2010 के बीच होनी चाहिए। केवल वे अभ्यर्थी ही पात्र है जो शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान अलीराजपुर जिले के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 8 वीं एवं 10 वीं में अध्ययनरत है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 19/11/2024 है। आवेदन करने के लिए www.navodaya.gov.in बेवसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उक्त जानकारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय अलीराजपुर द्वारा दी गई।