प्रभारी मंत्री श्री नागर सिंह चौहान का जिले में आत्मीय स्वागत् हुआ
प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री तथा आगर-मालवा जिला प्रभारी मंत्री श्री नागर सिंह चौहान का शनिवार को आगर-मालवा जिले में आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत् किया गया।
- इस अवसर पर विधायक आगर Madhu Gehlot , अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, जिलाध्यक्ष श्री चिन्तामण राठौर, पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार, श्री भैरू सिंह चौहान, श्री दिनेश परमार, श्री प्रेम यादव, श्री मनीष सोलंकी आदि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, एसपी श्री विनोद कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम श्रीमती किरण बरवडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।