पटना-अब राज्य में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाने वाले पर्व दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल करने का फरमान जारी हुआ है।
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार पुलिस में तैनात पदाधिकारी से लेकर कांस्टेबल तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. केवल बहुत जरुरी होने पर ही छुट्टी मिलेगी. मुख्यालय की तरफ से इसकी सूचना बिहार के सभी आरक्षी अधीक्षकों को पत्र भेजकर दे गई है
अब बिहार में दिवाली, कालीपूजा और छठ का महापर्व आने वाला है। ऐसे में सरकार ने त्योहारों में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ा फैसला ले लिया है। सरकार के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया 9 नवंबर कर बिहार के सभी पुलिसकर्मी, पुलिस पदाधिकारी की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और अन्य पुलिस विंग को इसकी जानकारी दे दी है।