
कोरबा जिले के साथ ही साथ पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी दशहरा पर्व का उत्साह देखने को मिलता है । इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं कि कोरबा जिला के जमनीपाली का जहाँ इस वर्ष सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति जमनीपाली इंदिरा नगर के द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है जिसका मुख्य अतिथि होंगे श्रम मंत्री लखन लाल देवागनं (श्रम एवं वाणिज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ) के मुख्य अतिथि में रावण-दहन 23/10/2024 दिन बुधवार को रात्रि 8बजे से होगा। रात्रि में दिलीप राय का जगराता का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । आयोजकों द्वारा दर्री पुलिस को सूचना दिया गया है कि हर समय व्यवस्था या देख रेख करते आ रहे हैं । जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम शांति रूप से हो सके ।