NPA, हैदराबाद में प्रशिक्षणरत 76 RR (Regular Recruit) 2023 बैच के प्रशिक्षु IPS पदाधिकारियों का Study Cum Cultural Tour Programme के अन्तर्गत बिहार आगमन तथा परिभ्रमण के क्रम में, गया आगमन पश्चात उनके द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया, गया से शिष्टाचार मुलाकात की गई।
76 RR-2023 बैच के IPS प्रशिक्षु पदाधिकारियों के 7वें दल का आगमन बिहार राज्य में हुआ है। इस दल में कुल 25 प्रशिक्षु पदाधिकारी जिनमें 15 पुरुष तथा 10 महिला पदाधिकारी हैं। प्रशिक्षु पदाधिकारियों में मालदीव राष्ट्र के भी 03 पदाधिकारी हैं। सभी प्रशिक्षुओं को गया जिला के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराया गया तथा वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा उन्हें गया, बिहार एवं पुलिसिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा मार्गदर्शन दिया गया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज