जल्द ही हाथरस जाएगा न्यायिक जांच आयोग
हाथरस सत्संग हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग एक – दो दिनों में ही हाथरस का दौरा करेगा । यह फैसला गुरुवार को डालीबाग स्थित नैमिषारण्य अतिथि गृह में हुई आयोग की पहली बैठक लिया गया । आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमने यह तय कर लिया है कि जांच के लिए कैसे आगे बढ़ना है । आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि पहली बैठक में कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं । आयोग जांच के लिए एक -दो दिनों में हाथरस जाएगा । आयोग घटना की सच्चाई पता लगाएगा । जरूरत पड़ी तो मीडिया की भी मदद ली जाएगी । बैठक में आयोग के सदस्य भवेश कुमार सिंह के अलावा प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह और आईजी कानून – व्यवस्था एलआर कुमार मौजूद रहे । आयोग के एक अन्य सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस हेमंत राव बैठक में नहीं आ पाए ।