दरभंगा, 04 जुलाई 2024 :-
13 जुलाई 2024 (शनिवार) को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी ने बैंकों के आला अधिकारियों के साथ बैठक किया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि एक सप्ताह तक सभी बैंक अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए कार्य करें। पक्षकारों के साथ समझौता करें।
लोक अदालत के दिन ऋणधारकों को विशेष छूट देने का प्रबंध करें और इसका भरपूर प्रचार-प्रसार भी करें।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर बेनीपुर एवं बिरौल में भी होगा।
सभी बैंक अधिकारी दोनों अनुमंडलों के लिए विशेष अधिकारी प्रतिनियुक्त करें, जो बकायेदारों को अधिकतम छूट उपलब्ध कराने में सक्षम हो।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि समझौते का लक्ष्य मामले को सुलझा होना चाहिए। इसलिए पक्षकारों के साथ सुलह समझौते के लिए सार्थक प्रयास करें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि प्राधिकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक बैंक ऋणधारकों का मामला लोक अदालत में समाप्त हो।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी बैंक अधिकारी जिले के तमाम शाखाओं के अधिकारियों को लोक अदालत में मौजूद रह कर सहयोग करने का स्पष्ट निर्देश दें।
Sitesh Choudhary