एक मुश्त समाधान योजना ओटीएस 15 जुलाई तक बढ़ा
अंबेडकरनगर। जिले में किसानों के लिए बिजली विभाग द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना ओटीएस को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। किसान 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा कर योजना का लाभ ले सकता है। वहीं किसान बकाया बिल जमा करके प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त बिजली योजना का लाभ ले सकता है। प्रदेश सरकार ने किसानों को 1 अप्रैल 2023 से सिंचाई के लिए मुक्त बिजली दे रही है। मुक्त बिजली योजना का लाभ वही किसान उठा सकते हैं जिनका संपूर्ण बिजली बिल जमा होगा। वहीं जिन किसानों का बिल बकाया है वह आसानी से बिल जमा कर लें। इसलिए सरकार ओटीएस योजना लाई है। एक मुश्त समाधान योजना में किसान 15 जुलाई तक पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन के समय किसानों को 30 प्रतिशत भुगतान अवशेष बकाया 3 से 6 किस्तों में जमा कराने का मौका दिया गया है। अधीक्षण अभियंता संजय कुमार ने बताया कि निजी नलकूप उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 3 से 6 किस्तों में बकाया बिल जमा कराने का मौका 15 जुलाई तक है। ओटीएस में पंजीयन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। योजना का ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक किसान बिजली फ्री की सुविधा का लाभ उठा सकें।