जैसलमेर हनुमान चोराए पर राहुल गांधी का पुतला जला कर किया विरोध प्रदर्शन
हिंदू वाले बयान पर राहुल गांधी का बजरंग दल भाजपा विश्व हिंदू परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर हनुमान चौराहा के पास गांधी दर्शन के आग विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए और बजरंग दल के
विभाग मंत्री पवन वैष्णव ने बताया कि राहुल गाँधी के उक्त व्यक्तव्य से हिंदू समाज में भारी रोष है मानव कल्याण का भाव रखने वाले हिंदू समाज को हिंसावादी बताना हिन्दू भावनाओं का अपमान है।
जिला मंत्री लालू सिंह सोढ़ा ने बताया कि हिंदू भावनाओं का अपमान देश हिंदू समाज सहन नहीं करेगा राहुल गाँधी को संसद की सदस्यता से बर्खास्त करना चाहिए। और हिंदू समाज से राहुल गांधी को माफी मांगनी चाइए