

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
कांठ में एक वृद्ध महिला से दो युवक उसके कानों के कुंडल और पर्स झटककर ले गए। जब महिला को एहसास हुआ तो उसने आसपास के लोगों को बताया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
निकटवर्ती जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रैनी की रहने वाली 66 वर्षीय वृद्धा शशिवाला सोमवार को कांठ नगर में दवाई लेने के लिए अपने घर से आई थी, जब वह कांठ नगर में कुमार पेट्रोल पंप के पास डीएसएम डिग्री कॉलेज वाले के सामने पहुंची तो उनके पास एक युवक आया और बोला कि अपने कानों के कुंडल निकाल कर पर्स में रख लो यहां पर चोर घूम रहे हैं। जिस पर युवक की बातों में आकर वृद्धा शशिवाला ने कानों से कुंडल निकालकर पर्स में रख लिए। किसी दौरान एक दूसरा युवक आया और उसमें वृद्धा को अपनी बातों में उलझाकर पर्स झटक लिया। इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
इसके बाद वृद्धा ने आसपास के लोगों को बताया तो सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्धा से पार्स लेकर भागे दोनों युवकों की तलाश शुरू की। पुलिस ने नगर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी देखा है। वहीं वृद्धा ने अपने परिजनों के साथ कांठ थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है। वृद्धा के अनुसार उसके पर्स में सोने के कुंडल, बैंक की किताब, 2000 नकद और एक मोबाइल था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।