Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमुरादाबाद

मोहर्रम और कांवड़ यात्रा की शांतिपूर्ण सफलता के लिए मांगा अधिकारियों ने मांगा सहयोग

कांठ थाने में हुई शांति समिति की बैठक में लोगों ने बताई समस्याएं

कांठ में हुई बैठक में बोलते उपजिलाधिकारी।

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)

मोहर्रम के जुलूस और सावन महीने की कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई नई परंपरा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही त्योहारों में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात कांठ थाने में हुई शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने कही।

बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी कांठ विनय कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने नगर में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और मोहर्रम जुलूस आयोजकों से शांति व्यवस्था में सहयोग करने के लिए कहा। अधिकारियों ने कहा कि मोहर्रम के जुलूस निर्धारित मार्गो से होकर ही निकल जाएं, जुलूसों में शामिल होने वाले ताजियों की ऊंचाई भी मानक के अनुसार निर्धारित ही रखी जाए। यदि कहीं पर कोई परेशानी है तो समय से पहले इसकी जानकारी दें, ताकि समस्या का समाधान कराया जा सके। बैठक में मौजूद लोगों ने अधिकारियों को कुछ समस्याएं और सुझाव भी बताएं जिनका जल्द ही समाधान करने का आश्वासन अधिकारियों के द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर बैठक में कुंवर सुरेंद्र सिंह विश्नोई, डॉ. मोहम्मद यूसुफ, डॉ. सिराजुद्दीन अंसारी, खलील अहमद सिद्दीकी आदि आने को गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!