एलिट क्लासेस विज्ञान नगर द्वारा स्टूडेंटों के लिए पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नजमुद्दीन सिद्दीकी, मोहन साहनी, आबिदा खान रहे, प्रोग्राम में कक्षा 5, 8 ,10 और 12वी स्टूडेंट को अच्छे अंक प्राप्त करने पर माला पहनकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया, एलिट क्लासेस के डायरेक्टर हैदर सर ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए इससे जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है, बच्चे माता-पिता के आज्ञाकारी बने तथा व्यक्तितत्व को सुधारने की सलाह दी गई है, कार्यक्रम में एलिट क्लासेस के सभी स्टूडेंटों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया जिससे बच्चों की हौसला अफजाई हुई,
इस कोचिंग की स्टूडेंट रूपाली सुवालका ने दसवीं कक्षा में 93.83% प्राप्त की है साथ ही साइंस विषय में 98 आउट ऑफ 100 प्राप्त किया इसके अलावा 12वीं कक्षा में सानिया बनो और सुहानी कार ने 89.40 और 89.20% बनाएं तथा सभी सब्जेक्टों में डिक्टेशन प्राप्त की। कार्यक्रम में वाजिद अली ‘वाजिद’ व शायर जहिर अतहर मौजूद रहे
हैदर सर (डायरेक्टर एलिट क्लासेस), अरशद सर, तॏहिब सर, शाहरुख सर, माथुर सर, रामविलास सर, मुबिन मेम, कविता मेम, प्रियंका मेम इत्यादि टीचर उपस्थित रहे