होटल,ढाबा व गैराज में छापेमारी कर बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
बाल श्रमिक उन्मूलन जागरुकता की अलख जगाने को लेकर 12 जून से खरगपुर जिले में घूम रहा है शनिवार को जिला स्तरीय टास्क फॉरस का गठन कर विभिन्न होटल ढाबा व गैरज मैं छापेमारी कर वहा काम कर रहे बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया उन्हें बाल कल्याण कमेटी के समक्ष पेश करने के बाद उनके पुनर्वास की व्यवस्था की गई है छापेमारी में टासक फोर्स के जन मजे सा मनोरंजन हरिपाल समीर मिश्रा निशा रानी पाल राकेश ठाकुर समेत टाउन थाना की टीम शामिल रहीं यह छापेमारी पूरे एक महीने तक चले की जानकारी दी जिला श्रम अधिकारी सुनीता किसान व बाल कल्याण कमेटी के अध्यक्ष आशीष पंडा ने दी।