पुलिस लाइन सभागार में आयोजित सेवानिवृत अधि0/कर्म0गण के सम्मान समारोह के सम्बन्ध में ।
आज दिनांक 30-06-2024 को रिजर्व पुलिस लाइन में श्री बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर 1. मुख्य आरक्षी ना0पु0 मोहन कुमार सिंह पुलिस लाइन बदायूँ, 2. मुख्य आरक्षी चालक रामलडैते दिक्षित परिवहन शाखा बदायूँ, 3.महिला मु0आ0 लक्ष्मी देवी थाना बिनावर बदायूं , 4. उर्दू अनुवादक सह0वरिष्ठ लिपिक सैय्यद आफताब अहमद थाना उघैती सेवानिवृत्त अधि0/कर्मचारियों का परिचय पढ़ते हुए पुलिस परिवार की तरफ से इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी पुलिस के अन्य अधि/कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा सेवानिवृत्त अधि0/कर्मचारियों के परिवारजन भी विदाई समारोह में उपस्थित हुय़े । अधिवर्षता आयु पूर्ण कर/स्वेच्छिक सेवानिवृत्त अधि0/कर्म0गण को रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ के सभागार कक्ष में शॉल, पुष्पहार से सम्मानित कर महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारियों से डयूटी के कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया एवं उनकी कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी व समस्त को स्वस्थ्य जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी।
जिला संवाददाता निर्मल बदायूँ