सिक्योरिटी विषय पर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चलझारिया द्वारा आर. डी. पब्लिक स्कूल मे किया जागरूकता कार्यक्रम*
👉श्री झारिया द्वारा वर्तमान समय के अनुसार बच्चो एवं शिक्षकों को दी साइबर अपराध के कारण एवं सिक्योरिटी की जानकारी
*विवरण*-आज दिनांक को आर. डी. पब्लिक स्कूल बैतूल मे पुलिस अधीक्षक बैतूल एवं साइबर सेल टीम द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय *साइबर सिक्योरिटी एवं साइबर अवेयरनेस* था श्री झारिया ने बच्चो को बताया की बच्चे इस समय अत्यधिक फ़ोन का उपयोग krne से वर्चुअल दुनिया को ही वास्तविक दुनिया समझ बैठने की भूल करते है और एक कमरे मे बंद होकर अवसाद ग्रसित होकर कोई भी गलत कदम उठा बैठते है।
आगे श्री झारिया द्वारा बताया गया की यदि हम इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस का उपयोग कर रहे हैँ तो उसके सिक्योरिटी फीचर्स को जरूर एक्टिव कर ले।
सोशल मीडिया पर भी सिक्योरिटी फीचर्स को ऑन करके रखे अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें,अनजान लिंक पर क्लिक ना करे,फेक sms पर क्लिक ना करें, अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल अटेंड ना करें।
साइबर के खतरों के बारे मे बच्चो को बताया एवं बढ़ते साइबर अपराधों को एक ग्राफ के माध्यम मे समझाया। कर्यक्रम के अंत मे बच्चो की जिज्ञासा पूछी गई जिसका समाधान पुलिस अधीक्षक एवं साइबर टीम द्वारा किया गया।
कर्यक्रम मे स्कूल के प्रिंसिपल श्री हेमंत मेहर जी, स्कूल स्टाफ एवं क्लास 11वी,12वी के करीब 200बच्चे उपस्थित रहे।
टीम -पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्छल झारिया, सब इंस्पेक्टर कविता नागवंशी प्रभारी साइबर सेल, दीपेंद्र सिंह, राजेंद्र धाड़से साइबर सेल बैतूल उपस्थित रहे।