डीएम के तबादले की मांग पर अड़े, तहसीलदार को सौंपा पत्रक
रुद्रपुर। डीएम और वकीलों के बीच चल रहे विवाद में बृहस्पतिवार को बार संघ ने रुद्रपुर-देवरिया मार्ग जाम कर दिया। वकीलों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर डीएम के तबादले की मांग की। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित पत्रक तहसीलदार को सौंपा। तबादला होने तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखने के लिए कहा।
-देवरिया मार्ग जाम किए वकीलों ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से जिलाधिकारी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार से वकीलों में आक्रोश है। एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं की मांग पर शासन-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यदि डीएम का तबादला नहीं हुआ तो सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन होगा। वकीलों के सड़क जाम करने से चारपहिया वाहनों को बाईपास होकर जाना पड़ा।
2,515 1 minute read