सतना दिनांक – 27/06/2024*
*थाना कोठी पुलिस अवैध पशु एवं अवैध शराब का परिवहन करते आरोपियो को मय वाहन के पकडाए*
*पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन एवं एसडीओपी नागौद सुश्री विदिता डागर भापुसे के मार्गदर्शन में थाना कोठी पुलिस के द्वारा दो अभियुक्त से 60 लीटर अवैध महुंआ शराब एवं 19 नग भैंस पडवा को मय ट्रक वाहन के किया जप्त*
*घटना का मुख्य सारांश:-*
आज दिनांक 27/06/2024 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सतना तरफ से एक ट्रक क्र MP19HA0092 में अवैध शराब व मवेशी लोड है, कोठी की तरफ आ रहा है, मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से कोठी पुलिस टीम द्वारा सतना चित्रकूट रोड सोनौर चौराहा पास सतना की ओर से आ रहे उक्त नंबर के ट्रक को रोककर चैक किया तो ट्रक मे 19 नग भैस पडवा एवं 4 प्लास्टिक के डिब्बो मे कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ की अवैध शराब लोड पाये जाने से सभी 19 नग भैंस पडवा , 60 लीटर महुआ की अवैध शराब एवं ट्रक को मौके पर जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर पशु क्रूरता अधिनियम ,