
कटनी। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के निर्देशन में यातायात पुलिस ने एक रात्रिकालीन विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 15 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा।
यह अभियान दिनांक 21 एवं 22 जुलाई 2025 को रात्रि 10 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक चलाया गया, जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सभी 15 चालकों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
कार्यवाही की सूची में शामिल वाहन व चालक:
बोलेरो MP-21-CB-1299 – सौरभ विश्वकर्मा
स्कूटी MP-21-ZD-8869 – राजेश तिवारी
बुलेट – राज गलानी
थार MP-13-ZS-3590 – सत्यभान महार
कार MP-21-CB-0569 – सुजीत पांडेय
बाइक MP-21-ZC-8864 – वीरेंद्र प्रजापति
लोडर MP-20-ZX-1631 – शेख हुसैन
बाइक MP-21-MR-7681 – विवेक श्रीवास
पिकअप MP-20-GB-3746 – देवेंद्र कुशवाहा
ट्रक MH-40-CD-5173 – शेख वसीम
ट्रक MP-19-HA-4028 – रमेश यादव
बाइक MP-20-NL-4340 – रंजीत बर्मन
ऑटो MP-21-R-4968 – विनोद साहू
बुलेट MP-21-ZA-6526 – हिमांशु दुबे
न्यायालय ने इन सभी चालकों पर कुल ₹1,50,500 का अर्थदंड अधिरोपित किया और संबंधित वाहनों को सुपुर्दनामे पर छोड़े जाने के आदेश जारी किए।
कटनी पुलिस की अपील:
शहरवासियों से अनुरोध है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं। यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि आपके और दूसरों के जीवन के लिए खतरा भी है।