Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

एडीओ पर अपमानित करने का आरोप , मुख्यमंत्री से शिकायत

जिला संवाददाता

एडीओ पर अपमानित करने का आरोप , मुख्यमंत्री से शिकायत

अलीगढ़ गंगीरी ब्लाक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ( एनआरएलएम ) के तहत उच्च अधिकारियों को गोपनीय जांच रिपोर्ट भेजकर भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वाले आइएसबी महेश चंद्र शर्मा पर आरोप लगे हैं । सोमवार को ब्लाक के मऊपुर बहादुर भीम समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है । इसमें एडीओ आइएसबी पर धमकी देने व अपमानित करने का आरोप लगाया है । शिकायतकर्ता पूनम , सरोज , राजश्री , कुसुमा का कहना है कि कुछ दिन पहले एडीओ आइएसबी गांव के स्कूल पर आए थे । इसमें समूह की महिलाओं को बुलाया गया था । इसमें एडीओ आइएसबी ने धमकी देते हुए कहा कि रुपये जमा नहीं करोगी तो जेल जाना पड़ेगा । आरोप है कि उन्होंने महिलाओं का गुमराह करके वीडियो भी बनाए । ऐसे में इस पूरे मामले की जांच कराई जाए । एडीओ आइएसबी महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि आरोप निराधार हैं । सभी जानते हैं कि मैंने सबसे पहले इस प्रकरण की जांच की मांग उठाई है । अब साजिश के तहत बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं । जिलास्तर से मामले की जांच की जा रही है । इसमें सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!