रेलवे फाटक बंद कराना भूले स्टेशन मास्टर , निलंबित
हाथरस
मुरसान रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर की लापरवाही सामने आई है । स्टेशन मास्टर ट्रेन आने से पहले रेलवे फाटक बंद कराना ही भूल गए । इस पर रेलवे के आला । अधिकारियों ने मामले में जांच बैठा दी । है । वहीं सहायक स्टेशन मास्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया है । मुरसान रेलवे स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रेलवे फाटक संख्या 317 सी से सोमवार को एक ट्रेन को गुजारा जाना । था । इस दौरान सहायक स्टेशन मास्टर । अजय कुमार फाटक संख्या 317 सी के गेटमैन को फाटक बंद करने की सूचना देना भूल गए । आधुनिक सिग्नल प्रणाली में कुछ मानव रहित गेट ऐसे हैं , जो अगर बंद न हो तो सिग्नल हरे नहीं । होते । ऐसे में ट्रेन रेलवे क्रासिंग से पहले खड़ी हो गई । इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में स्टेशन मास्टर अजय कुमार सिंह को निलंबित किया ।