
संवाददाता: भोरे कुंज बिहारी मिश्रा
भोरे में बाइक गैरज पर हुई छापेमारी, 10 बाइक जब्त
पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
सभी बाइकों की हो रही जांच
फोटो – छापेमारी कर निकलती पुलिस
भोरे में पुलिस ने चार बाइक गैरज पर छापेमारी की. जहां से 10 बाइकों को जब्त किया गया है. बाइक कैसी है इसकी जांच की जा रही है. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. वहीं दूसरी तरफ मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि भोरे पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि भोरे में संचालित कुछ बाइक गैराज संचालकों के द्वारा चोरी की बाईकों को खपाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान ऐसे बाईकों को जब्त किया, जो काफी दिनों से पड़े थे. जिनके इंजन के अलावे अन्य पार्ट्स गायब थे. बता दें कि चारमुहानी से लेकर खजुरहां तक कई गैरेज से बाइक जप्त की गई है. हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन बताया यह जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि घर के आगे से जो बाइक चोरी हो रही है. उन्हें स्थानीय गैराज में उनके पार्ट्स बदलकर उसकी बिक्री की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और लगभग 10 बाइक को जब्त किया गया. फिलहाल सभी बाइकों की जांच की जा रही है. गैरेज संचालकों ने सभी बाइको के कागजात होने की बात कही है. जिनकी जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.