- कटनी। 25/06/2024 को रात 9:30 बजे घर के बाहर टहल रहे एक युवक को हाइवा ने टक्कर मार कर मौत के घाट उतार दिया शहर में रेत के परिवहन करने वाले हाइवा से लगातार दुर्घटना हो रही हैं। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कैलवारा में घर के बाहर टहल रहे युवक को हाईवे ने कुचल दिया। कुछ दिन पहले एक हाइवा डिवाइडर तोड़ घुस गया था।लगातार बेलगाम हाइवा ट्रक दुर्घटना कर रहे है कोई लगाम नही है। इस घटना में घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कैलवारा निवासी राहुल पिता लाली कोल 22 वर्ष मंगलवार रात 9:30 बजे घर के बाहर टहल रहा था तभी हाईवा चालक ने वाहन को बैक करते समय युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,वाहन चालक वाहन को मौके पर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम करा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
2,514 1 minute read