
जिस प्रकार से चिलचिलाती धूप से लोगों का था बुरा हाल लेकिन मौसम के बदलाव ने बारिश कर के लोगों के चेहरे पर दिलाई मुस्कान बारिश पा कर किसानों ने भी किया खेती-बाड़ी कि तैयारी
किसानों का पानी है सिंचाई मुख्य आवश्यकता
किसानों का कहना है कि इस प्रकार समय-समय पर बरसात होती रही तो हमारे खर्च कम होगी और फ़सल भी अच्छी खासी होगी