Uncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंमनोरंजनलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

लाभुकों की शिकायत पर वीडियो ने पंचायत सचिव का किया स्थानांतरण

भवनाथपुर प्रखंड के भवनाथपुर पंचायत के लाभुकों के द्वारा वीडियो से लिखित शिकायत

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर प्रखंड के भवनाथपुर पंचायत के लाभुकों के द्वारा वीडियो से लिखित शिकायत के बाद पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद को भवनाथपुर पंचायत से हटाते हुए चपरी पंचायत में स्थानांतरण किया गाय जबकि भवनाथपुर में नवनीत कुमार को प्रभार दिया गया

बताते चलें की भवनाथपुर के एक दर्जन लाभुको ने पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद पर आचरण के विरुद्ध कार्य करने को लेकर लिखित आवेदन देकर पंचायत से अविलंब हटाने की मांग कीया था । दिए आवेदन में लाभुक शिव शंकर राम, सुरेश कुमार, अमृत कुमार, रामशंकर मेहता, नागवंत मेहता, अजित यादव, अमित कुमार, विजय राउत, रघुनाथ राम, राम जन्म राम, जनक राउत सहित अन्य दर्जनों लाभुकों ने उल्लेख किया था कि पंचायत सेवक विष्णु प्रसाद का लाभुकों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है लाभुकों को अनावश्यक परेसान करना इनका रोज का कार्य है पंचायत सेवक लाभुक को मास्टररोल हस्ताक्षर करने के लिए गढ़वा डाल्टेनगंज तक बुलाते हैं पंचायत सेवक प्रखंड कार्यालय ,पंचायत भवन ,पंचायत में क्षेत्र भ्रमण आज तक एक दिन भी नही गए हैं। कार्य अवधि में भी प्रखंड परिसर के दीदी बाड़ी कैंटीन में तीन से चार घंटे बैठकर समय वेक्तित करते है ।समय पर कार्य नही होने से ग्रामीण पंचायत सेवक विष्णु प्रसाद से लाभुक परेसान हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!