28 को होगा टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव
अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 28 जून को शाम छह बजे होटल मेलरोज इन मैरिस रोड पर संपन्न होगा । इसके लिए एडवोकेट मुकेश कुमार सैनी को चुनाव अधिकारी बनाया गया है । उन्होंने बताया कि नवीन कार्यकारिणी के चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 24 जून निर्धारित की गई है । नामांकन वापसी 25 जून को होगी । नामांकन की स्क्रूटनी 26 जून को होगी । दोपहर तीन से शाम छह बजे तक स्क्रूटनी की प्रक्रिया होगी । बताया स्क्रूटनी प्रक्रिया गांधी आई हास्पिटल स्थित शापिंग काम्प्लेक्स चंदनिया रोड पर की जाएगी । एसोसिएशन के महासचिव विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के चेंबर पर दें ।