ताज़ा ख़बरें

यातायात पुलिस व आरटीओ की कार्यवाही,बसों की फिटनेस,परमिट किये चेक,बनाये चालान

 

 नीमच । पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवल सिंह सिसोदिया  उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में  यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान , सूबेदार सोनू बडगूजर, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर द्द्वारा  मय यातायात टीम व आरटीओ टीम के साथ-साथ मिलकर यात्री बसो॑ की चेकिंग की यात्री बसों की चेकिंग के दौरान आरटीओ एवं यातायात द्वारा बसों की फिटनेस, बीमा ,परमिट मुख्य तौर पर चेक किए गए। वाहनों में किसी भी प्रकार के दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर आरटीओ एवं यातायात द्वारा संयुक्त रूप से चालानी कार्रवाई की गई।थाना प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि सभी बस चालकों को हिदायत  दी गई कि बदलते मौसम में बारिश के कारण रास्ते खराब होने से तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं अत्यधिक होती है ऐसे में सभी वाहन चालक अपनी गति सीमा को निश्चित रखेंगे वह निर्धारित गति सीमा से बाहर वाहन ना चलावे॑ जिससे की दुर्घटनाओं को रोका जा सके


 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!