
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के किला में पाली क्लीनिक संचालक पर हमला कर तीन लोगों ने प्राइवेट पार्ट काट दिया। आरोपियों ने क्लीनिक संचालक के कपड़े उतारकर उसे बेरहमी से पीटा और तेज धार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। घायल क्लीनिक संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैघटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव बली निवासी पप्पू नामक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि उसके भाई धर्मेंद्र का प्राइवेट पार्ट काटकर कुछ लोगों ने घायल कर दिया है। इस प्रकरण में परीक्षितगढ़ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल तीनों आरपियों विक्रम, विवेक और सतीश को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात ने बताया कि इस प्रकरण में प्रथम दृष्टया संबंध जोर जबरदस्ती से बनाए जाने की बात सामने आई है। अग्रिम कार्यवाही थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही है।परीक्षितगढ़ के गांव बली निवासी धर्मेन्द्र मावी आसिफाबाद रोड पर पाली क्लीनिक संचालित करता है। इसमें वह डाक्टरों से चिकित्सा कराता है। पहले उसका कस्बे में ही मावी नर्सिंग होम था। एक शिकायत के बाद चिकित्सा विभाग ने धर्मेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर नर्सिंग होम सीज कर दिया था। अब वह नर्सिंग होम के पास ही पाली क्लीनिक संचालित करता है। बताते हैं कि क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला का क्लीनिक पर आना जाना था। संचालक उसे संबंध बनाना चाहता था। यह बात महिला ने अपने पति को बता दी। जिसके बाद महिला के पति और उसके दो भाइयों ने क्लीनिक संचालक पर जानलेवा हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।