
बजाज ऑटो शीघ्र ही बाजार मे सीएनजी से चलने वाली बाइक लाने वाला है। बजाज ऑटो सीएनजी ऑटो बनाने वाला पहला निर्माता है। पिछले वर्ष बजाज सीएनजी बाइक की टेस्टिंग कर चुका है। अबकी बार सीएनजी से चलने वाला बाइक बाजार मे लाने जा रहा है।प्राप्त जाकारी के अनुसार सीएनजी बाइक की आधिकारिक तौर पर बाजार मे शुरूआत जुलाई मे होने वाली है।