सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार मकरोनिया सेवा अस्पताल में पल्स पोलियो की दवाई पिलाई फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया सागर साखा जन अभियान परिषद सागर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के संयुक्त तत्वाधान में पल्स पोलियो की दवा पिलाई पल्स पोलियो का शुभारंभ दुर्गेश तिवारी तहसीलदारसागर डॉक्टर निधि मिश्रा गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर कविता एनेस्थीसिया FPAI की फील्ड कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश शुक्ला द्वारा किया गया 0 से 5 साल तक के हर बच्चे को हर बार पोलियों की खुराक पीलाएं भारत पोलियो मुक्त है लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी है और फिर लौट सकता है अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें पोलियो की खुराक हर बार पिलाएं पर देश की जीत बनाएं रखने में योगदान दें आप सभी से निवेदन है दो बूंद जिंदगी की अवश्य पीलाएं कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी सुपरवाइजर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था आभार चंदू शुक्ला ने किया
2,508 1 minute read