Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

भैंसदेही-झल्लार थाना क्षेत्रातंर्गत मिले दो युवकों के शव

 

 

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रांतर्गत दो युवकों के शव मिले है। दोनों ही शवों की अभी – पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने ■ शुक्रवार को युवकों के शव का पीएम कराया। पुलिस का कहना है कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया = हत्या का मामला लग रहा है। – फिलहाल पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के – अनुसार गुरूवार रात पूर्णा नदी में – एक अज्ञात युवक का अज्ञात शव तैरता हुआ मिला। शव पर रस्सी बंधी हुई थी और जख्त के निशान भी है। जिससे ऐसा अनुमान = लगाया जा रहा है कि किसी ने युवक की हत्या कर उसे बांधकर

नदी में फेंक दिया। भैंसदेही पुलिस थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि ग्राम डोंडी के कोटवार ने पुलिस को सूचना दी थी कि पूर्णा नदी में एक अज्ञात युवक का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। शव के पास पहचान के कोई दस्तावेज नहीं मिले है। पानी में रहने से शव काफी खराब भी हो गया है। शव की शिनाख्ती के प्रयास कराये जा रहे है। थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि शव काफी पुराना लग रहा है। शव पर रस्सी बंधी हुई है। शरीर पर कुछ जख्म के निशान भी दिखाई पड़ रहे है। जिससे ऐसा लग रहा है कि किसी ने युवक की हत्या कर उसके शव को बांधकर

नदी में फेंक दिया। नदी में पानी आने और शव फूलने की वजह से शव ऊपर आ गया। शव का शुक्रवार को पोस्ट मार्टम कराया है। मर्ग कायम कर शव की शिनाख्ती के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है। मामले की जांच चल रही है। इधर युवकों के शव मिलने की घटना के बाद एडिशनल एसपी कमला जोशी भी भैंसदेही पहुंची और घटनाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

झल्लार चिचोलाढाना के पास बोरी में मिला युवक का शव

शुक्रवार सुबह झल्लार थाना

क्षेत्र के चिचोलीढाना के पास बैतूल की ओर आने वाले मार्ग पर पुलिया के नीचे एक बोरी में युवक का शव मिला है। जिनकी अभी पहचान नहीं हुई है। झल्लवार थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक का शव पुलिया के पास जंगल की तरफ पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्ती के प्रयास किये, लेकिन युवक के पास पहचान से संबंधित दस्तावेज नहीं थे। थाना प्रभारी श्री उड़के ने बताया कि शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है। शुक्रवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मर्ग कायम कर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!