नागपुर महामेट्रो अपनी ट्रेनो के परिचालन अवधि को बढ़ने का निर्णय लिया है। 24 जून सोमवार 2024से मेट्रो खापरी ऑटोमोटिव स्क्वायर प्रजापतिनगर और लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन के सभी चार टर्मिनल स्टेशनो से सुबह-08 बजे से रात के 08 बजे तक हर दस मिनिट के अंतराल पर चलेगी। ऐसा स्कूल काॅलेजो मे पढ़ने वाले छात्रो को ध्यान मे रखते हुए किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र आरंभ हो चुके है। कुछ स्कूलो केखुलने के साथ राज्य बोर्ड के स्कूल भी खुलने वाले है।छात्रो को समय पर स्कूल काॅलेजो मे पहुंचने की जरूरत रहती है। ऐसे मे मैट्रो के दिनभर चलने से छात्रो को इसका बहुत लाभ मिल सकता है। स्कूल कॉलेज शाम तक चलते है, कुछ छात्र अतिरिक्त कक्षाओ मे पढ़ते है। अत:इन्ही सब बातों को ध्यान देते हुए नागपुर महामेट्रो ने समयावधि बढाने का विचार किया। इससे आम नागरिकों कर्मचारियों श्रमिको को भी अपने गंतव्य तक जाने आने मे सहूलियत रहेगी।
2,504 1 minute read