कुशीनगर / हाटा अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हाटा कोतवाली पुलिस ने पूर्व में पंजीकृत आगजनी, बलवा, षड्यंत्र आदि धाराओं में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों में से एक को सिंहपुर गांव तथा तीन को गांव से बाहर नहर की पुलिस से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गये वांछितों में अरविन्द सिंह पुत्र रामदास, महेन्द्र सिंह पुत्र स्व बदरी, जयराम सिंह पुत्र चन्द्रभान तथा रामनरेश सिंह पुत्र बदरी निवासी सिंहपुर थाना हाटा के निवासी बताये गए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मंगेश मिश्र, उप निरीक्षक देशराज सरोज, चन्द्रभूषण पाण्डेय, हेड कांस्टेबल राय साहब यादव, कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, हरिकेश चौधरी, मनीष यादव तथा महिला
कांस्टेबल ज्योति कुमारी शामिल रहे।
2,505 1 minute read