Uncategorized

संध्या होते ही अपराधी तत्व हो जा रहे सक्रिय

झारसुगुड़ा शहर के अनेक स्थानों में संध्या होते ही ऐसा असामाजिक तत्व विभिन्न स्थानों पर अड्डा जमा लेते हैं शहर के सरबाहल हाई स्कूल मैदान मनमोहन एमी स्कूल मैदान रेलवे शुक्रबाजार मैदान पहाड़ी मंदिर के पास पुराना बस्ती स्थित तालाब झारसुगुड़ा रोड स्टेशन रोड आदि स्थान में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने से यह अपराधियों के लिए सरण स्थली बन गया है यहां जमा होकर असामाजिक तत्व शराब गांजा पीने के साथ खाली बोतल जहां तहा फेंक देते है जो की इस मार्ग से आने जाने वालों के लिए असुविधा उत्पन्न करता है कुछ दिन पूर्व ही विश्वास से सूत्रों से सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस मनमोहन स्कूल के मैदान में सट्टा खिलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था लेकिन फिर से वहां खुलेआम सट्टा का खेल चल रहा है शहर के लोगों ने जिला व पुलिस से इस पर ध्यान देने की बात कही है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!