संध्या होते ही अपराधी तत्व हो जा रहे सक्रिय
झारसुगुड़ा शहर के अनेक स्थानों में संध्या होते ही ऐसा असामाजिक तत्व विभिन्न स्थानों पर अड्डा जमा लेते हैं शहर के सरबाहल हाई स्कूल मैदान मनमोहन एमी स्कूल मैदान रेलवे शुक्रबाजार मैदान पहाड़ी मंदिर के पास पुराना बस्ती स्थित तालाब झारसुगुड़ा रोड स्टेशन रोड आदि स्थान में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने से यह अपराधियों के लिए सरण स्थली बन गया है यहां जमा होकर असामाजिक तत्व शराब गांजा पीने के साथ खाली बोतल जहां तहा फेंक देते है जो की इस मार्ग से आने जाने वालों के लिए असुविधा उत्पन्न करता है कुछ दिन पूर्व ही विश्वास से सूत्रों से सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस मनमोहन स्कूल के मैदान में सट्टा खिलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था लेकिन फिर से वहां खुलेआम सट्टा का खेल चल रहा है शहर के लोगों ने जिला व पुलिस से इस पर ध्यान देने की बात कही है।