Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

मातृभूमि अर्पण योजना से प्रवासी अपने जिले की तस्वीर संवार सकेंगे : कमिश्नर

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

मातृभूमि अर्पण योजना से प्रवासी अपने जिले की तस्वीर संवार सकेंगे : कमिश्नर

 

राज्य सरकार द्वारा देश विदेश में रहने | वालों के लिए अपने गृह जिले को संवारने | हेतु मातृ भूमि अर्पण योजना लागू की गई है । इस योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अथवा निजी संस्था अवस्थापना | एवं विकास कार्य कराना चाहते हैं तो उसे कुल लागत की 60 प्रतिशत धनराशि व्यय करनी होगी , शेष धनराशि की व्यवस्था वी . ने बताया है कि राज्य के लोगों को उनके जिससे लोग अपने हिसाब से निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार द्वारा की जायेगी । मण्डलायुक्त चैत्रा | हिसाब से शहर के विकास कार्यों में सुविधा देना है । में योगदान दे सकें । क्योंकि प्रदेश के लोग बडी संख्या में अन्य राज्यों के साथ ही विदेशों में भी निवास करते हैं । लोग विकास कार्यों में योगदान तो देना चाहते हैं । परन्तु उचित प्लेटफार्म न होने के कारण संभव नहीं हो पर रहा था । अब प्रदेश सरकार द्वारा इसका हल ढूंढते हुए मातृ भूमि अर्पण योजना लागू की गई है । उन्होंने बताया है कि इस योजना में सरकार द्वारा विकास कार्यों में 40 प्रतिशत की मदद भी दी जायेगी । प्रदेश में जन्मे नागरिक जो विदेश या किसी अन्य राज्य में रह रहे हैं । वह जिला मण्डल के विकास में योगदान देना चाहते हैं तो योगदान दे सकते हैं । मातृभूमि अर्पण योजना के अंतर्गत शहरों में लोगों को अपने हिसाब से काम करने की सुविधा भी मिलेगी इसके अन्तर्गत प्राथमिक चिकित्सालय केंद्र के साथ ही उप चिकित्सालय केंद्र भवन से लेकर लाइब्रेरी , ऑडिटोरियम , डिजिटल लाइब्रेरी और खेलकूद के लिए स्टेडियम ज्ञानशाला और जिम भी बनवाए जा सकते हैं । इसके अलावा अन्य कई कार्य सीसीटीवी कैमरा , सर्विलेंस सिस्टम , | पब्लिक एड्रेस सिस्टम , पेयजल की व्यवस्था , सोलर एनर्जी स्ट्रीट लाइट , अंत्येष्टि स्थल तालाब का सौंदर्यीकरण , यात्री शेड , बस स्टैंड , जल संरक्षण का काम , ड्रेनेज व्यवस्था , फायर सर्विस की स्थापना आदि कराए जा सकते हैं ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!