
पर्यावरण एवं प्रकृति क्लब, एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह (म.प्र.) के द्वारा “सोख्ता गड्डा प्रणाली के द्वारा जलसंरक्षण” विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन गोदग्राम सिहोरा में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व में कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के
कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। पर्यावरण एवं प्रकृति क्लब के सदस्यो ने गोदग्राम सिहोरा के युवाओं तथा विद्यार्थियों को मॉडल तथा पोस्टर के माध्यम से सोख्ता गड्डा प्रणाली के द्वारा जलसंरक्षण का प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण एवं प्रकृति क्लब के सभी सदस्यों के साथ विश्वविद्यालय के बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, गोदग्राम सिहोरा के ग्रामवासियों
तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समन्वयन पर्यावरण एवं प्रकृति क्लब की समन्वयक डॉ. निधि असाटी, के द्वारा किया गया। तथा कार्यक्रम में डॉ. शबनम बी, डॉ. आशा सोनी, डॉ. गोपी साओ, डॉ. शिखा जैन, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. रागिनी भार्गव, इमरान खान, प्रेमनाथ राठौर तथा राजकुमार सिंह लोधी का सहयोग प्राप्त हुआ।