रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब — पंजाब के सीमावर्ती जिला पठानकोट में बहुत लंबें समय से सरकारी मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता महसूस की जा रही है। हालांकि इलाके में अच्छे प्राईवेट हस्पताल उपलब्ध हैं परन्तु हर कोई यहां पर इलाज करवाने हेतु समर्थ नही है। पठानकोट क्षेत्र का अपना इतिहासिक महत्व है — पाकिस्तान के बार्डर से सटा जिला है, यहां पर मामून कैंट और भारतीय वायुसेना का महत्वपूर्ण एयरबेस भी है। पठानकोट को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार माना जाता है। यदि यहां पर मेडिकल कॉलेज खुलता है तो इलाका वासियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और साथ ही व्यापारिक दृष्टि से पिछड़े इस क्षेत्र को निश्चित तौर पर लाभ पहुंचेगा। बता दें कि पीपीपी माडल के अंतर्गत भी यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला जा सकता है।
Contact for Advertisement : Samir Gupta, cell no. 9988553973