![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
मनासा। नारायण सेवा परिवार मानासा के तत्वाधान में विशाल मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं निशुल्क चश्मा एवं दवाई वितरण कैंप दिनांक 16 जून रविवार को शासकीय चिकित्सालय मनासा पर आयोजित किया जा रहा है यह शिविर गोमाबाई नेत्रालय एवं अंधत्व निवारण समिति नीमच के सहयोग से एवं शांति देवी सत्यनारायण मुगड मुंबई वाले के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है संबंधित रोगी इस शिविरका लाभ अवश्य लें।