गर्मियों की छुट्टियां चल रही है लोग छुट्टियां मनाने कई जगह जाने को तो कुछ लोगो को साल भर इंतजार के बाद छुट्टियों में अपने घर वापस आने के लिए ट्रेन एक आसान और किफायती साधन होता है लेकिन भीसद गर्मी के बीच छुट्टियों के मजे को किरकिरा करते हुए रेल बोर्ड की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल लाइन में कार्य हेतु कटनी से बिलासपुर मार्ग की लगभग 28 ट्रेनें 16जून से 10 जुलाई तक के लिए रद्द की जाएंगी अनूपपुर के यात्रियों के दूर दराज जाने के लिए यही सारी ट्रेन एक अच्छा साधन थी ।
2,523 Less than a minute