Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं चैरिटेबल ट्रस्ट,की मीटिंग हल्दकेरी, मैसूर,बढेर के सभा भवन में सम्पन हुईं*

सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं चैरिटेबल ट्रस्ट,की मीटिंग हल्दकेरी, मैसूर,बढेर के सभा भवन में सम्पन हुईं*

सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं चैरिटेबल ट्रस्ट,की मीटिंग हल्दकेरी, मैसूर,बढेर के सभा भवन में सम्पन हुईं*

*आप सभी को सहर्ष जानकारी देना चाहते हैं कि रविवार तारीख 9.6.2024 शाम 4.30 बजे को सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं चैरिटेबल ट्रस्ट,की मीटिंग हल्दकेरी, मैसूर,बढेर के सभा भवन में सम्पन हुईं*

*इस मीटिंग में सीरवी स्पोर्ट्स क्लब सदस्यों के साथ,समाज के वरिष्ठ सदस्य गण,खेल प्रेमी बंधु गण,खेल में जानकारी रखने वाले खिलाड़ी गण, समाज के अलग अलग संस्थाओं के समाज-सेवक, दानदाता भामाशाहओ,व नवयुवक मंडल के सदस्य गणों ने भाग लिया एवं सभी ने आगामी दिसंबर में होने वाली अखिल भारतीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (खेल महाकुंभ) के आयोजन के बारे में अपने अपने विचार रखे, खिलाडियों के ठहराने की व्यवस्था, आने वाले मेहमानों के ठहराने की व्यवस्था, ग्राउंड उपलब्धता और अखिल भारतीय राष्ट्रीय खेलकूद आयोजन कर्ता सदस्यों के साथ टूर्नामेंट की तारीख (तय) फिक्स करना एवं,, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह ,,,आदि विषय पर भी सभी सदस्यों ने चर्चा की।*

*पधारे हुए सभी सदस्यों ने आगामी दिसंबर में होने वाली अखिल भारतीय राष्ट्रीय खेलकूद आयोजन (खेल महाकुंभ)को सफल बनाने पर सम्पूर्ण सहयोग की घोषणा की एवं शीघ्र ही आयोजन संबंधित कमिटियां बनाने का सुझाव देते हुए अगले कार्यक्रम एवं रूपरेखा पर कार्य करने के लिए सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं चैरिटेबल ट्रस्ट मैसूर को अधिकृत किया।*

*इस मीटिंग में उपस्थित कर्नाटक सीरवी समाज के अध्यक्ष श्रीमान ओगड़ रामजी हांबड़,सचिव श्री अमराराम जी बर्फा, अखिल भारतीय सीरवी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमान ढगलारामजी चोयल, पूर्व अध्यक्ष श्री अब्बारामजी जी मुलेवा, सचिव श्री राजेश जी हांबड़, कर्नाटक सीरवी समाज ट्रस्ट के सचिव श्रीमान धर्मीचंदजी लचेटा,कोषाध्यक्ष श्री पुखराज जी परिहार, T नरसीपुर गौ शाला के अध्यक्ष

श्रीमान सुभाष जी काग,नगर सेठ श्री पुखराजजी मुलेवा बगदारमजी बर्फा,नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्री जयराम जी चोयल, पूर्व सचिव श्री मंगलाराम जी काग, माधु सिंह जी C A साहब व समाज के वरिष्ठ सदस्य गण, सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं चैरिटेबल ट्रस्ट मैसूर के सदस्य नवयुवक मंडल के सदस्य गण एवं समाज के बहुत से खेल प्रेमी सदस्यो ने भाग लिया*

*आज की सभा के सभापति श्रीमान माणक चंद जी काग थे,सचिव मोहनलाल बर्फा ने पधारे हुए सदस्यों का स्वागत किया,अध्यक्ष गोपारामजी राठौड़ ने आगामी दिसंबर में होने वाली अखिल भारतीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन( खेल महाकुंभ) को सफल एवं यादगार बनाने के लिए संपूर्ण सीरवी समाज से तन मन धन से सहयोग का निवेदन किया।*

*निवेदक :-*
*सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं चैरिटेबल ट्रस्ट, मैसूर*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!