कुम्भलगढ़ महाराणा प्रताप की जन्म जयंती जेष्ठ शुक्ल तृतीया तिथि के अनुसार देशभर में मनाई जा रही है. इस मौके पर उस कमरे के बारे में जानिए जहां उनका जन्म हुआ था. दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार और 9 दरवाजों को पार करते हुए इस कमरे तक पहुंचा जाता है इस कमरे में महाराणा प्रताप की एक छोटी तस्वीर भी लगी हुई है जिसकी पूजा की जाती है.
जिस कुम्भलगढ़ दुर्ग मे हिन्दुआ सूरज महाराणा प्रताप जी का जन्म हुआ और उसी दुर्ग मे उनकी जन्म जयंती मनाने की परमिशन ना मिलना बड़े
ही दुर्भाग्य क़ी बात हैं |
जिसे ले कर प्रताप जयंति से पहले दुर्ग में पुरातत्व विभाग का विरोध कर रहे है|
2,617 Less than a minute