*खनियांधाना की कोचिंग संस्थान नवोदय एकेडमी ने दिलाई सफलता*
खनियांधाना नगर में नवोदय एकेडमी नाम से एक कोचिंग संस्थान 5 साल से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहीं हैं जिसमें नवोदय विद्यालय सैनिक स्कूल सर्वोदय स्कूल की तैयारी की कराई जाती है और समय-समय पर अनेक प्रकार की एक्टिविटी कराई जाती है कोचिंग संचालक संदीप गौतम नवोदय छात्र के नाम से कोचिंग का संचालन करते हैं संस्थान से नवोदय विद्यालय में 8 बच्चों का चयन हुआ है सैनिक स्कूल में एक छात्र का चयन हुआ है सर्वोदय विद्यालय में भी 10 बच्चों का चयन हुआ यह नगर का बहुत ही अच्छी संस्थान मानी जाती है