जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले की सरदारपुर और बदनावर तहसील में नल जल योजना में लापरवाही दिनोदिन ग्रामीणों पर भारी पड़ती जा रही हैं। एक दिन पूर्व जहां गोबर खाद से भरी ट्राली पलटी खा गई थी वही दूसरे दिन शुक्रवार को उसी स्थान पर एक सरिए से भरी पिकअप भी फंस गई जिसे निकालने में मशक्कत करना पड़ी वही विभागीय अधिकारी मौके पर निराकरण करने तक नहीं आए जिससे कार्य के प्रति अधिकारियों की गंभीरता का पता चलता है। आए दिन खोदे जा रहे गड्ढों के चलते दिनोदिन हादसे बढ़ने से किसी दिन बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।