- ähttp://नोहर ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन को लेकर किया प्रेस वार्ता का आयोजन। अपाला बचपन में किया गया प्रेस वार्ता का आयोजन। ( मोहरसिंह ) नोहर ,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान । नोहर शहर में ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी का उद्घाटन 10 जून 2024 सोमवार को किया जा रहा है,अकादमी का उद्घाटन महेश शर्मा आपला एजुकेशन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर करेंगे।जिसको लेकर आज आपाला बचपन स्कूल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए इंडियन कॉर्नहाल संगठन के प्रधान नंदसिंह कौड़ी ने बताया कि इसके अंदर इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेल करवाए जाएंगे, जिसमें इंडोर में ताइक्वांडो, कराटे, किक बॉक्सिंग, बॉक्सिंग और सेल्फ डिफेंस योग आदि इंडोर गेम करवाए जाएंगे और आउटडोर गेम में जैसे 800 मीटर, 400 मीटर, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, नेटबॉल ,मलखंब नेटबॉल ,किक बॉक्सिंग, फुटबॉल, रग्बी कॉर्न हॉल वॉल आदि,इन गमो में अच्छी ट्रेनिंग लेकर बच्चे नेशनल और इंटरनेशनल में अपनी अच्छी जगह बना सकते हैं। साथ ही बताया कि जो जहां पर जो ट्रेनर होंगे, कोच होंगे वह सब नेशनल स्तर के होंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 13 साल से वे संगठन के साथ कार्य कर रहे हैं,साथ ही बताया कि हमारी एक एकेडमी सरदूलगढ़ के अंदर चल रही है, जिसके अंदर इन गेमो के बच्चे बड़ा अच्छा प्रदर्शन करके आगे तक जा चुके हैं और जॉब आदि में अपना भविष्य बनारहे हैं। इसमें लड़कियों के लिए स्पेशल सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ,स्पेशल लेडिज कोच द्वारा दी जाएगी। ताइक्वांडो ,किक बॉक्सिंग सेल्फ डिफेंस वह इसी तरह अलग-अलग गेमों के सारे प्रोफेशनल कोच होंगे। हमारा लक्ष्य यही है कि हम नोहर क्षेत्र के बच्चों को नेशनल इंटरनेशनल ओलंपिक तक लेकर जाएं। उद्घाटन के समय कई भारत की अच्छी महान हस्तियां भी आ रही हैं। आयोजकों ने सभी नोहर वासियों से अपील की है कि आप एक बार एकेडमी में में जरूर पहुंचे व अपने बच्चों के भविष्य के लिए उनकी सेहत के लिए हमारा सहयोग जरूर करें।

URL Copied
Read Next
10 hours ago
रंगों के पावन पर्व होली की दिल्ली व समस्त देश की जनता को अनंत शुभकामनाएं।
10 hours ago
मुजफ्फरनगर बाईपास पर नीलगाय से टकराई कार, एयरबैग खुलने से बची जान।।
10 hours ago
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में
10 hours ago
आज के युग में लड़के अधिक आत्महत्या क्यों करते हैं?
10 hours ago
फाग गीतों के बीच हुआ होलिका दहन, होली आज।
10 hours ago
मुजफ्फरनगर खतौली के जधेंड़ी जाटान में दो पक्षो में हुआ झगड़ा
10 hours ago
मुज़फ्फरनगर: सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत,
10 hours ago
होली के दिन नदी के किनारे दो बच्चों की डूबने से हुई मौत
10 hours ago
भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराब माफियों की नाक में दम कर दी*
10 hours ago
হোলির দিনে পুলিশের উদ্দাম নৃত্য।
Back to top button
error: Content is protected !!